Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

वैसे तो क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर मौजूद एक एक प्लेयर अपने आप में काफी Important होता है मगर Fielding के दौरान Wicket-keeper (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) का महत्व कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है क्योकि किसी बल्लेबाज़ को आउट करने के सबसे ज्यादा मौके Wicket-keeper (विकेट-कीपर) के पास ही होते है। वो बल्लेबाज़ को कैच आउट करने के अलावा Stumping भी करता है इनके अलावा रन आउट भी उसकी मह्त्वपूर्ण भूमिका की वजह से ही होती है इसके अलावा मैच के दौरान रणनीति बनाने में भी एक Wicket-keeper की काफी अहम भूमिका होती है।

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

वैसे तो अबतक कई Wicket-keeper हुए है। जिन्होने Indian Premier League(IPL) के दौरान विकेट के पीछे अपना खूब जलवा दिखाया है। दोस्तों क्या आप जानते है विकेट के पीछे सबसे ज्यादा सफलता किस Wicket-keeper ने हासिल की है। तो चलिए इस ब्लॉग में इसी पर बात करते है, और आपको Indian Premier League(IPL) इतिहास के 10 सबसे कामयाब Wicket-keeper के बारे में बताते है।

10. केएल राहुल (Kannur Lokesh Rahul)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

Indian Premier League (IPL) में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कामयाबी हासिल करने वाले Wicket-keeper के लिस्ट में फ़िलहाल 10वें स्थान पर वर्तमान समय में आईपीएल केेे सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक गिने जाने वाले केएल राहुल का नाम आता है। केएल राहुल अब तक 95 आईपीएल मैच खेल चुके है जिसमे उन्होंने 47 सफलताएं हासिल की है। राहुल ने 42 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) जबकि 5 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। भले ही केएल राहुल फ़िलहाल इस List में 10वें स्थान पर हो मगर आने वाले समय में केएल राहुल अपने नाम कई सफलताएं विकेट के पीछे दर्ज कर सकते है क्योकि ये अभी भी नियमित रूप से Indian Premier League (IPL) खेल ही रहे है।

9. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

South Africa (दक्षिण अफ्रीका) के विकेट कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) भले ही इस लिस्ट में 9वें स्थान पर मौजूद है मगर आने वाले समय में ये टॉप 5 में शामिल हो सकते है क्योकि ये अभी भी Indian Premier League (IPL) खेल रहे है। और आने वाले कई sessions में खेलते हुए नज़र आ सकते है फ़िलहाल क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के नाम 78 आईपीएल मैचों में 64 कामयाबी दर्ज है बतौर Wicket-keeper क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने 50 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) और 14 को स्टंप आउट किया है।

8. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

World Cricket History में सबसे बेहतरीन Wicket-keeper में गिने जाने वाले Australia के एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) Indian Premier League (IPL) में भी अपना विकेट कीपिंग का जलवा खूब दिखाया है एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) 2008 से 2013 Indian Premier League (IPL) तक खेलते हुए नज़र आये थे। इस दौरान इन्होने 80 मैचों में 67 कामयाबी विकेट कीपिंग से हासिल की थी। उसी दौरान एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने 51 खिलाड़ियों को कैच आउट (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) तथा 16 को स्टंप आउट किया था।

7. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) Indian Premier League (IPL) के सबसे सफल Wicket-keeper (विकेट-कीपर) में से 7वें स्थान पर है। मगर इस बात में कोई शक नहीं है अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी आने वाले 8, 10 सालों में आईपीएल खेलते हुए नज़र आएंगे ऐसे में इनके नाम सबसे ज्यादा सफलताएं दर्ज हो सकती है। फ़िलहाल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 85 मैचों में भाग लिया है जिसमे इनके नाम 67 सफलताएं है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक 53 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL0 तथा 14 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।

6. नमन ओझा (Naman Ojha)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

Indian Premier League (IPL) में नमन ओझा (Naman Ojha) भले ही बतौर बल्लेबाज़ ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाए है मगर बतौर Wicket-keeper इनका नाम आईपीएल के 10 सबसे कामयाब विकेट कीपर में 6वें स्थान पर आता है।

नमन ओझा (Naman Ojha) 2009 से 2018 आईपीएल खेलते हुए नज़र आये थे उस दौरान उन्होंने 113 आईपीएल खेले जिसमे 75 सफलताएं हासिल की। नमन ओझा (Naman Ojha) ने 65 खिलाड़ियों को कैच आउट किया जबकि 10 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया था (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL)। विकेट कीपिंग के पीछे इनकी एक मैच में Best Performance की बात करे तो एक बार एक मैच में इन्होने 4 खिलाड़ियों को कैच आउट किया था।

5. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) 2008 से 2019 Indian Premier League (IPL) तक खेलते हुए देखे गए थे इस दौरान उन्होंने अलग अलग टीम में कुल 139 Indian Premier League (IPL) मैच खेल जिसमे उन्होंने 81 कामयाबी हासिल की। आईपीएल में पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) विकेट कीपिंग के पीछे 85 कैच और 16 स्टम्पिंग दर्ज है। एक मैच में इनका भीं Best Performance 4 कैच आउट है(Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL)

4. ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी दुनिया के बेहतरीन Wicket-keeper में गिने जाते है Indian Premier League (IPL) में भी ये अक्सर बतौर विकेट कीपर ही खेलते हुए नज़र आते है 2008 से 2021 आईपीएल तक ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कुल 133 मैच खेले है उसमे इनके नाम 82 सफलताएं दर्ज है जिसमे उन्होंने 62 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है।

वही 20 को स्टंप आउट किया है। एक मैच में साहा का Best Performance 4 सफलताएं है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) जिसमे उन्होंने 3 खिलाड़ियों को कैच आउट किया था 1 को स्टंप आउट किया था। वैसे साहा भी 2022 Indian Premier League (IPL) के हिस्सा है लेकिन अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है।

3. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

IPL में सबसे ज्यादा कामयाब विकेट कीपर के List में 3वें स्थान पर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आते है। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी 2008 से आईपीएल का हिस्सा है और अबतक आईपीएल खेलते ही रहे है। 194 IPL मैच खेल चुके रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाम बतौर विकेट कीपर आईपीएल में 90 सफलताएं दर्ज है उसमे उन्होंने 58 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है और 20 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।

एक मैच में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)का बेस्ट परफॉरमेंस 4 सफलताएं है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) जिसमे उन्होंने 2 खिलाड़ियों को कैच आउट और 2 को स्टंप आउट किया था। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अभी अपने नाम और सफलताएं जोड़ सकते है क्योकि अभी 2022 आईपीएल का हिस्सा है।

2 . दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाज़ी भले ही हमेशा एक जैसी ना रही हो लेकिन विकेट कीपिंग में हमेशा Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) ने जलवा दिखाया है। इनकी गिनती Indian Premier League (IPL) में बेहतरीन विकेट कीपरों में होती है आकड़ो में भी ये बात सावित होता है। Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) IPL के बेहतरीन Wicket-keeper (विकेट-कीपर) में से एक है Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) ने 2008 से अबतक 215 आईपीएल मैच खेले है।

इस दौरान इन्होंने विकेट के पीछे 148 सफलताएं हासिल की है। Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) के नाम विकेट के पीछे 116 कैच और 32 स्टम्पिंग है। एक मैच में Karthik के बेहतरीन performance की बात करे तो इन्होने आईपीएल के मैच में 4 सफलताएं हासिल की है, चारो खिलाड़ियों को कैच आउट किया था। Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) के कहते में और सफलताएं आ सकती है (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL) क्योकि 2022 Indian Premier League (IPL) में ये खेल रहे है।

Finally अब बात करते है Indian Premier League (IPL) इतिहास के सबसे सफल Wicket-keeper की जहा तक हमको अंदाजा है आप सभी जानते होंगे ये बताने की जरूरत ही नहीं है की Indian Premier League (IPL) की सबसे सफल विकेट कीपर कौन है।

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

Top 10 Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL | आईपीएल में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

आपलोगो ने सही समझा है Indian Premier League (IPL) इतिहास में सबसे सफल Wicket-keeper कोई और नहीं हम सबके फेवरेट महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2008 से ही IPL के हिस्सा है अब तक धोनी 221 IPL मैच खेल चुके है जिसमे उन्होंने कुल 162 सफलताएं बतौर Wicket-keeper हासिल की है। 162 में से धोनी ने 123 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है।

जबकि 39 बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। धोनी उन चुनिंदा Wicket-keeper में से एक है जो पलक झपकते ही स्टंप बिखेरने की क्षमता रखते है। धोनी जब विकेट के पीछे होते है तो गलती की भी कोई गुंजाइस ना के बराबर होती है बतौर Wicket-keeper एक मैच में धोनी का बेहतरीन प्रदर्शन 4 कैच है। (Wicket Keeper With Most Dismissal in IPL धोनी के नाम कुछ और भी सफलताएं आएंगी क्योकि अभी ये IPL 2022 का हिस्सा है।