Bollywood एक ऐसी जगह है जहा कोई एक बार सफल हो जाये तो फिर उसकी किस्मत ही खुल जाती है यहाँ से उसको इज्जत शोहरत और दौलत के साथ लगभग वो सभी चीज़े मिलती है जिसका सपना एक आदमी अपने जीवन में देखता है इन सबके साथ Bollywood Star (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) को बेसुमार चाहने वाले यानि फैंस भी मिलते है।अक्सर Fans अपने Favorite Actor के बारे में छोटी सी छोटी बाते जानने के लिए बेचैन रहता है। हमेशा एक Fans ये जानने की कोशिश में रहता है की उसकी Favorite Actor कौन सी गाड़ी इस्तेमाल करते है, कितना पैसा कमाते है और किस Brand के कपड़े पहनते है और सबसे जरुरी उन्होंने शादी किसे किया है। अक्सर बॉलीवुड के Top Actors की Personal Life के बारे में कुछ ज्यादा रूचि दिखाते है और कोई बॉलीवुड के Top Actors के Wife के बारे में जानना चाहता है। अगर आप भी Bollywood Stars की Wife के बारे में जानना चाहते है तो hindi rusk इस लेख तो पूरा पढ़े।
10. अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन वर्तमान समय में Bollywood ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के Entertainment Industry में लिविंग रिलिजन के तौर पर जाने जाते है। उन्होंने अपनी ये पहचान बॉलीवुड में काम करते हुए बनाई है। दसको से दर्शको के दिलो पर राज कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इनके दिल पर अलग अलग समय पर अलग अलग अभिनेत्रीयों ने राज किया यही वजह है की अपनी जबरजस्त Acting के साथ साथ अमिताभ बच्चन अपनी Personal Life को लेकर भी चर्चा में बने रहते थे।
एक बार तो ऐसा लगाने लगा था की अमिताभ बच्चन अभिनेत्री रेखा से शादी ही कर लेंगे लेकिन तभी चीज़े बदल गयी और फिर अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जाया भादुरी से शादी कर ली और शादी के बाद जाया भादुरी, जाया बच्चन के नाम से मशहूर हुई। अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे कामयाब जोड़ी मानी जाती है।
9. सैफ अली खान
सैफ अली खान बॉलीवुड के उन एक्टर में शामिल है जो अक्सर अपनी फिल्मो से ज्यादा अपनी Personal Life की वजह से चर्चा में बने रहते है ये हर दौर में अपने Personal Life को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहे है।
सैफ अली खान की Wife की बात करे तो इनकी पहली शादी 1991 में अमृता सिंह से हुई थी जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) तब अमृता सिंह और सैफ अली खान के उम्र में लगभग 10 सालो का अंतर था उसके बावजूद कुछ विरोधो के बीच इन दोनों ने शादी कर ली वैसे तो अमृता सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने सैफ अली खान के लिए शादी से कुछ समय पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था शादी के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर सारा अली खान का जन्म हुआ 1995 में उसके बाद 2001 में दूसरी बार माता पिता बने तब सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम खान पटौदी का जन्म हुआ।
यहाँ तक की सैफ अली खान और अमृता सिंह के ज़िंदगी में सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद दोनों में खटपट शुरू हो गयी और आखिरकार 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। उसके बाद सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर से की करीना कपूर से भी सैफ अली खान के 2 बच्चें है।
8. अजय देवगन
अजय देवगन की Wife (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर हेरोइन काजोल है इन दोनों की शादी 24 फ़रवरी 1999 को हुई थी। शादी से पहले अजय देवगन का नाम भी अलग अलग हेरोइंस के साथ जोड़ा जा रहा था एक समय तो ऐसा आ गया की ये चर्चा आम हो गयी थी अजय देवगन रवीना टंडन से शादी करने जा रहे है लेकिन सभी को Surprise करते हुए अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली। इन दोनों की शादी को 22 साल से भी ज्यादा हो गया है और ये दोनों खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है।
7. मनोज वाजपेयी
वर्तमान समय में मनोज वाजपेयी की गिनती Bollywood के सबसे Talented Actor में की जाती है इसकी वजह ये है इनकी Natural Acting के आगे बड़े बड़े Stars सभी फीके पड़ जाते है। मनोज वाजपेयी के Personal Life की बात करे तो मनोज वाजपेयी Wife का नाम नेहा वाजपेयी है।
वैसे आपको जान कर थोड़ी हैरानी होगी की नेहा वाजपेयी का असल नाम शबाना रजा (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) है शादी के बाद शबाना रजा ने वाजपेयी बनना स्वीकार किया। आपको बता दे की शबाना और मनोज वाजपेयी की पहली मुलाकात 1998 में हुई थी उसी साल शबाना की पहली फिल्म “करीब” (Kareeb) रिलीज़ हुई थी। और इसी करीब फिल्म के रिलीज़ के साथ ही मनोज वाजपेयी और शबाना रजा भी करीब आ गए और 2006 तक साथ रहे और फिर 2006 में शादी कर ली।
जो लोग नहीं जानते उन्हें ये बता दे की मनोज वाजपेयी की Wife ने दर्जन भर से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मो में काम किया इनके कुछ मशहूर फिल्मो में करीब के अलावा होगी प्यार की जीत , मुस्कान , कोई मेरे दिल में है और आत्मा जैसी फिल्मे शामिल है इन्होने एक एक तमिल और कन्नड़ फिल्मो में भी काम किया है। वैसे आखिरी बार नेहा वाजपेयी 2010 में बड़े पर्दे पर नज़र आई थी तब इनकी फिल्म Acid Factory (एसिड फैक्टरी) आई थी। उसके बाद ये लगभग फ़िल्मी दुनिया दूर हो चुकी है।
6. रितिक रोशन
वैसे तो बॉलीवुड के सबसे डैशिंग एक्टर में गिने जाने वाले रितिक रोशन Single है। लेकिन रितिक रोशन एक समय शादी शुदा हुआ करते थे उन्होंने 2000 में एक्ट्रेस संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी की। इन दोनों के बीच लगभग ठीक ही चल रहा था और दोनों 2 बच्चो के माता पिता भी बन गए थे (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) लेकिन सभी को हैरान करते हुए साल 2014 में सुजैन और रितिक रोशन ने अपनी शादी को खत्म करने का एलान कर दिया और दोनों ने तलाक ले लिया।
तलाक के बाद से ही रितिक रोशन Single है कुछ समय इनका नाम कंगना रनौत के साथ बड़े जोर शोर से जोड़ा जा रहा था लेकिन समय के साथ रितिक रोशन और कंगना रनौत के रिश्ते में इतनी खट्टास आ गयी की अब ये दोनों एक दूसरे के चेहरा देखना तो दूर नाम भी सुनना पसंद नहीं करते है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ केस भी लड़ रहे है।
5. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह अपनी काबिलियत के दम पर Bollywood में सफलता के शिखर पर पहुंचने वाले रणवीर सिंह की गिनती वर्तम समय में बॉलीवुड के सबसे Talented और सबसे कामयाब Actor में की जाती है। इन्होने ये मक़ाम सिर्फ अपने बल बुते पर बनाया है बॉलीवुड में कदम रखते ही रणवीर सिंह ने जता दिया था की लम्बी रेस के घोड़े है और उन्होंने इसे सावित भी किया।
रणवीर सिंह इतने मशहूर हो चुके है की इनसे जुडी छोटी सी बात भी बड़ी सुर्खिया बटोरती है ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है और आप भी जानते होंगे की रणवीर सिंह की Wife (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) का नाम क्या है अगर जानते है तो बहुत अच्छी बात है। और नहीं जानते है तो हम बता देते है जाहिर ही बात है की रणवीर सिंह की Wife कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण है। दीपिका और रणवीर की शादी 14 नवंबर 2018 को हुई थी। फ़िलहाल ये दोनों बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल (Hottest Couple ) के Top में गिने जाते है
4. इमरान हाशमी
Bollywood के Bad Boy और किसिंग सीन के छबि रखने वाले इमरान हाशमी के बारे में ज्यादातर लोग यही सोचते है की इमरान हाशमी ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन यह जान कर आपको हैरानी होगी की जब इमरान हाशमी Bollywood में बहुत ज्यादा मशहूर भी नहीं थे तभी उन्होंने शादी कर ली थी। इमरान हाशमी के Wife (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) का नाम प्रवीण शाहनी है। प्रवीण शाहनी और इमरान हाशमी की शादी 2000 के आसपास हुई थी। ये लगभग 6 साल से ज्यादा Relationship में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। बड़े पर्दे पर भले ही इमरान हाशमी एक Bad Boy हो लेकिन असल ज़िंदगी में ये एक Ideal Husband कहलाते है।
3. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर का करियर कुछ ज्यादा ही उतर चढ़ाव वाला ही रहा है Professional Life के साथ Personal Life में भी इन्होने काफी उतर चढ़ाव देखे है Personal Life (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) के उतर चढ़ाव की बात करे तो ये अलग अलग समय पर इनका नाम अलग अलग अभिनेत्रियों से जोड़ा गया लेकिन करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ कुछ ज्यादा ही Serious थे इन दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया था की शादी तक करने का फैसला ले लिया था पूरी दुनिया यही मान कर चल रही थी की अब शाहिद कपूर करीना से शादी ही करने वाले है तभी दोनों में कुछ बातो को लेकर खटपट हो गयी और दोनों के बीच मतभेत इतना बाद गया की दोनों अलग अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया।
दिल टूटने के बाद शाहिद कपूर लम्बे समय तक Single ही रहे और आखिरकार फिर उन्होंने 2015 में Non Filmi Background वाली लड़की को अपनी Wife के रूप में चुना। शाहिद कपूर की Wife का नाम मीरा राजपूत है। मीरा राजपूत का फ़िल्मी दुनिया से कोई संबंध नहीं है और इन्होने दिल्ली के मशहूर Lady Shri Ram College से English में अपनी Graduation पूरी की है फ़िलहाल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के 2 बच्चे है , इनकी बेटी का नाम Misha Kapoor और बेटे का नाम Zain Kapoor है।
2. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के Mr. Khiladi के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने Bollywood के पहले Superstar कहे जाने वाले राजेश खन्ना की बेटी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से 2001 में शादी की थी। अक्षय कुमार से शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने लगभग 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों बतौर Lead Actress (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) के रूप में काम किया था कुछ फिल्म में कामयाब भी रही थी लेकिन शादी के बाद ये फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गयी हालांकि इसके बाद इन्होने Interior Design के क्षेत्र में कदम रखा और वाहा उन्होंने अच्छी खासी कामयाबी हासिल की उसके बाद ट्विंकल खन्ना एक बेहतरीन Writer भी है इनकी कुछ किताबे भी आ चुकी है ट्विंकल खन्ना वर्तमान समय में बतौर फिल्म Producer भी काम करती है उन्होंने अक्षय कुमार की भी कई Hit फिल्मो को प्रोडूस किया है।
1. शाहरुख खान
हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान की। शाहरुख खान की Wife का पूरा नाम गौरी छिब्बर है। शादी के बाद गौरी छिब्बर गौरी खान बन गयी। शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी आपको जान कर हैरानी होगी की आज इस दुनिया के सबसे रईस Actor में गिने जाने वाले शारुख खान को किसी जमाने में गौरी के परिवार वालो ने नकार दिया था यहाँ तक की गौरी ने भी शुरू में इस शादी से इंकार किया था। लेकिन कुछ मुलाकात के बाद गौरी खान ने शादी के लिए “Yes” (Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars) कर दी थी हलाकि जब इन दोनों की शादी हुई तब शाहरुख खान बॉलीवुड में बहुत बड़ा चेहरा नहीं थे और संघर्ष के दौर से ही गुजर रहे थे शादी के बाद शाहरुख खान का करियर आगे बढ़ता गया और देखते ही देखते दुनिया के सबसे अमीर Actor के List में शामिल हो गए। शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे सफल जोड़ियों में से एक है।
2 thoughts on “New List Of Top 10 Bollywood Actors Wife 2022 | Most Beautiful Wife Of Bollywood Superstars (टॉप 10 बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियां जो है बेहद सुंदर)”