Jhalak Dikhhla Jaa 11 Top 5 Finalists: पिछले सप्ताह वोटो के कमी के कारन शिव ठाकरे को शो से बाहर हो गए। उनका एविक्शन गुरुवार को सेमी-फिनाले वीक शूट में हुआ। शिव के निष्कासन को २४ फरवरी वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा।
शिव ठाकरे के शो से बाहर निकलने के बाद Jhalak Dikhhla Jaa 11 Top 5 Finalists मिल गए हैं। जिनका नाम निचे दिया गया है।
Table of Contents
Meet Jhalak Dikhhla Jaa 11 Top 5 Finalists
Manisha Rani
मनीषा रानी एक आर्टिस्ट है जिनको सोशल मीडिया से काफी प्रसिद्धि मिली। मनीषा रानी कॉमेडी के साथ साथ डांसर भी है जो अपने फैंस के दिल पर राज करती है। मनीषा रानी फ़िलहाल Jhalak Dikhhla Jaa 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और अभी टॉप ५ के प्रतियोगियों में से एक है।
Shoaib Ibrahim
शोएब इब्राहिम एक पॉपुलर टीवी एक्टर और जाने माने youtuber है। इनको कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ससुराल सिमर का में से काफी प्रसिद्धि मिली। और वही से ये लोगो के दिल में जगह बना लिए अभी आप इनको Jhalak Dikhhla Jaa 11 में देख रहे है और ये टॉप ५ कंटेस्टेंट्स में से एक है।
Read More- Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner
Adrija Sinha
Adrija Sinha क्रिमिनल जस्टिस, स्कूल ऑफ लाइज, सनक जैसे शो में भूमिका निभाई है। Adrija अभी १६ साल की और ये कई फिल्मों में भी काम किया है, अबये झलक दिखला जा ११ के टॉप ५ की कंटेस्टेंट्स में से एक है।
Sreerama Chandra
श्रीरामा चंद्रा एक Playback singer है जो बॉलीवुड और तेलगु और टीवी में काम करते है। ये काफी पॉपुलर सिंगर है और अभी झलक दिखला ११ के टॉप ५ प्रतियोगियों में से एक है।
Dhanashree Verma
धनाश्री वर्मा एक डांसर है इंडियन क्रिकेट टीम के पॉपुलर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी है। जिन्होंने झलक दिखला जा ११ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लिया और अपने डांसिंग से झलक दिखला जा ११ के टॉप ५ की कंटेस्टेंट्स में से एक है।