Bigg Boss 16 Trending News Update | अंकित गुप्ता के शो के बाहर जाने से भड़क गए दर्शक | Bigg Boss 16 Shocking Elimination: सलमान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से सुर्ख़ियो में छाया हुआ है। लोग इस शो को काफी करीब से फॉलो भी कर रहे है और देख भी रहे है और बहुत पसंद भी कर रहे है। बिग बॉस 16 के मेकर्स हर एक कंटेस्टेंट्स की हर एक एक हरकत पर नज़र लगये बैठे है यही नहीं बिग् बॉस को आवाज़ देने वाले विजय विक्रम भी कहा पीछे रहते है।
बिग बॉस 16 में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी है जिनको दर्शको का बहुत ही प्यार मिला रहा है तो कुछ को टारगेट भी किया जा रहा है। उसी कंटेस्टेंट्स में एक अंकित गुप्ता भी शामिल है जो बहुत ही शर्मीले और कम बोलने वाले कंटेस्टेंट्स है और जब बोलते है तो सब दिन का कसर निकाल लेते है उनके one लाइनर ही फैंस को दीवाना कर देता है और यही रियल नेचर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अब खबर (Bigg Boss 16 Trending News Update) आ रही है की बिग बॉस 16 से अंकित गुप्ता को गुरुवार को बाहर कर दिया गया है जिसे सुनकर फैंस भड़क गए है। इस एक खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। अंकित गुप्ता के बाहर जाने की खबर सुनकर फैंस काफी भड़के हुए है और अपना गुस्सा बिग बॉस शो के मेकर्स पर निकल रहे है।
यही नहीं इस वीक के एलिमिनेशन टास्क में बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट्स का टारगेट प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता रहे सारे घर वालो का एलिमिनेशन का वोट प्रियंका और अंकित गुप्ता के कहते में गए। उसके अगले ही दिन बिग बॉस ने प्रियंका को confession रूम में बुला कर एक टास्क दिया जिसमे शालीन और शाजिद से खोये हुए प्राइज मनी 25 लाख रूपये वापस लाने थे।
प्रियंका का प्यार
जिसमे एक वजर को दबाना था अगर प्रियंका वजर दबा देती तो अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर से तुरंत ही बाहर हो जाते और 25 लाख की प्राइज मायने वापस मिल जाती और नहीं वजर बजाती तो अंकित गुप्ता बिग बॉस घर से बाहर नहीं जाते। लेकिन प्रियंका ने अपने दिल की सुनी और वजर को नहीं बजाया और बोली की “मैं अंकित को अपने हांथो से घर नहीं भेज सकती हूँ ” वही प्रियंका और अंकित गुप्ता के फैन ने खूब प्यार लुटाया और जमकर तारीफ की।
वही बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता के सबसे करीबी दोस्त साजिद खान ने बोला की गुरुवार को अंकित निश्चित ही जायेगा यह बात सुनकर फैंस भड़क उठे और साजिद खान को भला बुरा बोले।
अब खबर ये आ रही है की अंकित गुप्ता को घर से बहार कर दिया गया है जिसे सुनकर फैन काफी भड़के हुए है और मेकर को दोष लगा रहे है की यह गेम एक तरफा हो रहा है।
बिग्ग बॉस 16 के मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा (Bigg Boss 16 Trending News Update)
दरअसल, बीते कुछ हप्तो की तरह ही बिग बॉस 16 की वोटिंग लाइन्स बंद की गयी थी लेकिन गुरुवार की रात ही फैन पेज पर एक ट्वीट ट्रेंड करने लगा जिसमे बताया गया की बिग बॉस 16 के घर वालो के मेजोरिटी से अंकित गुप्ता को शो से बाहर किया गया है। यह देख और सुनकर फैंस का गुस्सा फुट रहा है और ट्वीट पर ट्रेंड कर रहा है “नो अंकित गुप्ता नो बिग बॉस “. फैंस बिग बॉस के मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए बोल रहे है।
फैंस ने ये भी बोला की बिग बॉस शो के मेकर्स जनता को बेवकूफ बना रहे है वोटिंग लाइन्सबंद करके एलिमिनेशन कर रहे है। अगर घर वालो के फैसले से ही एविक्शन करना है तो फिर वोटिंग लाइन्स क्यों…
कुछ फैंस ने ये भी लिखा की शो के मेकर्स वोटिंग का झूठा खेल खेल रहे है दरअसल, यह शो एक पक्षपातपूर्ण सीजन है। दूसरे फैंस ने लिखा की ये शो हमलोग प्रियंका और अंकित के लिए देख रहे है न की मण्डली के लिए अगर अंकित गुप्ता शो में नहीं तो “नो अंकित गुप्ता नो बिग बॉस“
निचे ट्रेंडिंग ट्वीट देखे (Bigg Boss 16 Trending News Update)
ऐसे बहुत ट्रेंडिंग ट्वीट है हैशटैग से ट्रेंड हो रहा है- (Bigg Boss 16 Trending News Update)
एलिमिनेशन में टारगेट थे 4 कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 Trending News Update)
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में चार कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन में एलिमिनेट किये गए थे, जिसमें अंकित गुप्ता के अलावा, श्रीजिता डे, विकास मानकतला और टीना दत्ता शामिल थीं। विकास और श्रीजिता घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए हैं लेकिन इन दोनों का खेल भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा
दोस्तों, क्या है आपकी राय हमे कमेंट करके जरूर बताये।